झंडा गीत

                    झंडा गीत

नहीं झुका है, नहीं झुकेगा-2
ये भारत की शान
झंडा मेरी जाँ है-2
तिरंगा मेरी शान-2
1.नील गगन में उड़े तिरंगा
लहर लहर लहराये
विजय पंथ के रथ के पहिये
जैसा चलता जाये
नही रुका है नहीं रुकेगा-2
ये राष्ट्रीय निशान
झंडा मेरी जाँ है
तिरंगा मेरी शान
2.श्वेत रंग है शांति दूत
और हरा रंग खुशहाली
केसर तिलक भाल पर सोहे
है पूरब की लाली
नहीं जिये हैं, नहीं जियेंगे-2
खोकर हम अभिमान
झंडा मेरी जाँ है, तिरंगा मेरी शान-2
नहीं झुका है, नहीं झुकेगा-2 ये भारत की शान
झंडा मेरी जाँ है तिरंगा मेरी शान-4































Comments

Popular posts from this blog

स्वागत गीत, झूम झूम हर कली

झंडा गीत

देशभक्ति गीत, सा से सागर की लहरें