झंडा गीत
है अमन की पहचान मेरे देश का झंडा..2
लहराये आसमान में भारत का तिरंगाभारत का तिरंगा....4, लहराये.....
है अमन की पहचान मेरे देश का झंडा..2
लहराये आसमान में भारत का तिरंगा..2
1. या रब बना दे मेरा वतन प्यार का पैकर..2
हो मेरा वतन दुनिया में हर देश से बेहतर....2
मुश्किल से मिले हैं हमें आज़ादी के दिन रात
है आज की नफ़रत कही दे देना हमें मात
दम तोड़ती...2, दम तोड़ती
इस एकता को फिर करो जिंदा
लहराये आसमान में भारत का तिरंगा..2
है अमन की पहचान मेरे देश का झंडा..2
लहराये आसमान में भारत का तिरंगा..2
2. हम देश की अस्मत कभी कम होने ना देंगे
ये परचमी कौमी कभी कम होने ना देंगे
देखो पड़ोसी देश में क्या उनका हाल है
अपनों के बीच रहकर भी जीना मोहाल है
उठो तो....2, उठो तो
बहानी है हमें प्यार की गंगा
लहराये आसमान में भारत का तिरंगा..2है अमन की पहचान मेरे देश का झंडा..2 लहराये आसमान में भारत का तिरंगा..4
Comments
Post a Comment