स्वागत गीत, झूम झूम हर कली

 



   झूम- झूम हर कली हूँ.., बार - बार कह चली हूँ..
  झूम- झूम हर कली  बार - बार कह चली
आप जो पधारे तो महक उठी गली गली
झूम- झूम हर कली  बार - बार कह चली-2
1. प्यार भरी पलकों में हमको पाला पोसा है
हर कदम पे साथ का दिया हमें भरोसा है
खुशनुमा है ज़िंदगी, राह जैसे मखमली..2
आप जो पधारे तो महक उठी गली गली
झूम- झूम हर कली  बार - बार कह चली..2
2. कह रहीं हवाएँ भी आप की कहानियाँ
आप से बरस रहीं सब पे मेहरबानियाँ
मीठे बोल बोलते हैं, जैसे मिसरी की डली
आप जो पधारे तो महक उठी गली- गली
झूम- झूम हर कली  बार - बार कह चली..3
आप जो पधारे तो महक उठी गली- गली
झूम- झूम हर कली  बार - बार कह चली-4

Comments

Popular posts from this blog

झंडा गीत

देशभक्ति गीत, सा से सागर की लहरें