देशभक्ति गीत
ला ल ल ला
ल ल ल लला ल ला
ऊँचे ऊँचे पर्वत नदी का किनारा
हरे हरे खेतों और बागों का नज़ारा
बड़ा प्यारा, ये देश मेरा बड़ा प्यारा ये देश मेरा
1जहाँ बहे गंगा जैसी नदियों का पानी
धरती सुनाये नयी प्रगति कहानी
जहाँ छह ऋतुओं की छटा है सुहानी बड़ा प्यारा ये देश मेरा बड़ा प्यारा ये देश मेरा
ला ल ल ला........2
ऊँचे ऊँचे...........2
2 पलता है गांव में जीवन मेरे देश का
झोपड़ों और खप्पड़ों के सीधे साधे वेश का भोले भाले गांव के किसानों ने संवारा बड़ा प्यारा
ये देश मेरा बड़ा प्यारा ये देश मेरा
ला ल ल ला........2
ऊँचे ऊँचे पर्वत
नदी का किनारा
बड़ा प्यारा
ये देश मेरा बड़ा प्यारा......3
Comments
Post a Comment